Nakul Nath Statement: नकुलनाथ ने स्वीकार की अपनी विदाई, कहा- हम सब मिलकर फिर से उठाएंगे कांग्रेस का झंडा…

Nakul Nath Statement: नकुलनाथ ने स्वीकार की अपनी विदाई, कहा हम सब मिलकर फिर से उठाएंगे कांग्रेस का झंडा...

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 02:10 PM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 02:10 PM IST

Nakul Nath accepted his farewell: छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। आज दिल्ली में जहां एक तरफ एनडीए की बैठक हो रही है वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी अपनी अहम बैठक करेगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपनी विदाई स्वीकार कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता नकुलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: 9 Naxalite Arrested in CG : छत्तीसगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 इनामी समेत 9 नक्सलियों को किया गिरफ्तार 

नकुलनाथ ने अपनी विदाई स्वीकार करते हुए कहा कि.. लेकिन मेरा और आप का संबंध कभी नहीं टूटेगा। हम सब मिलकर फिर से कांग्रेस का झंडा उठाएंगे और यह संबंध हमेशा बना रहेगा, पारिवारिक संबंध हमेशा रहेगा। यह तो केवल एक पद है। नाथ परिवार का 45 सालों का संबंध है और हमेशा रहेगा। चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली कमलनाथ और नकुलनाथ ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और भाजपा के खिलाफ डटकर मुकाबला करने की बात कही।

Read more: Delhi Hospital Fire: लाजपत नगर के आई-7 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मिलो दूर तक उठा धुएं का गुब्बारा, मंजर देख मचा हड़कंप 

Nakul Nath accepted his farewell: छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ ने स्थानीय निजी होटल में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी की बैठक ली। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं यह विदाई स्वीकार करता हूं। लेकिन आपका और मेरा 45 बरस पुराना संबंध है। हम कांग्रेस का झंडा उठाकर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद नकुलनाथ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए अमरवाड़ा उपचुनाव की तैयारी में छूट जाने को कहा। इसके आगे और कहा कि मैं बोरिया बिस्तर बांधकर कोई दिल्ली नहीं जा रहा हूं हम संघर्ष करेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp