छिदवाड़ा: पिछले महीने के आखिर में एमपी के छिंदवाड़ा नगरनिगम के महापौर ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। (Mayor of Chhindwara returns from BJP to Congress) लेकिन महज 18 दिनों तक भाजपा में रहने के बाद महापौर विक्रम अहाके ने चौंकाने वाला फैसला लिया और यू टर्न लेते हुए भाजपा से कांग्रेस में लौट आये। इस कदम के बाद एक वीडियो जारी कर अहाके ने कमलनाथ और नकुलनाथ की तारीफ में तमाम बातें कहीं और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट डालने की अपील की।
“भाजपा से वापस कांग्रेस में आपका स्वागत है ”
छिंदवाड़ा के महापौर @vikramahakey जी आपके इस निर्णय से ये साबित होता है कि आपने आदिवासी अस्मिता से कोई समझौता नही किया।।
विक्रम अहाके जी ने #Congress में वापसी के साथ ही यह बात भी स्वीकार की है कि वे @BJP4MP में घुटन महसूस कर रहे थे।… pic.twitter.com/KgJJ3yd8Ss
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 19, 2024
विक्रम अहाके के घर वापसी पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया हैं। उन्होंने लिखा “भाजपा से वापस कांग्रेस में आपका स्वागत है ” छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके जी आपके इस निर्णय से ये साबित होता है कि आपने आदिवासी अस्मिता से कोई समझौता नही किया।
विक्रम अहाके जी ने कांग्रेस में वापसी के साथ ही यह बात भी स्वीकार की है कि वे भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे।
बीजेपी के आदिवासियों के प्रति असम्मान और अपराध की भावना को आपने बहुत जल्द पहचान लिया (Mayor of Chhindwara returns from BJP to Congress) आपके इस साहसी और उम्दा निर्णय की मैं प्रशंसा करता हूं। “जय कांग्रेस विजय कांग्रेस”
“भाजपा से वापस कांग्रेस में आपका स्वागत है ”
छिंदवाड़ा के महापौर @vikramahakey जी आपके इस निर्णय से ये साबित होता है कि आपने आदिवासी अस्मिता से कोई समझौता नही किया।।
विक्रम अहाके जी ने #Congress में वापसी के साथ ही यह बात भी स्वीकार की है कि वे @BJP4MP में घुटन महसूस कर रहे थे।… pic.twitter.com/KgJJ3yd8Ss
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 19, 2024
आज पहले चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज होगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की साख दांव पर लगी है। शाम तक पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव खत्म हो जाएंगे।
PM Modi’s special appeal to new voters : पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग?
अरुणाचल (2),
अरुणाचल पूर्व
अरुणाचल पश्चिम
असम (5),
स्वशासी जिला असम
तेजपुर
जोरहाट
डिब्रूगढ़
लखीमपुर
बिहार (4),
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
छत्तीसगढ़ (1),
बस्तर
मध्य प्रदेश (6),
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र (5),
रामटेक
नागपुर
भंडारा-गोंदिया
गढ़चिरौली-चिमूर
चंद्रपुर
मणिपुर (2),
आतंरिक मणिपुर
बाहरी मणिपुर
मेघालय (2),
शिलांग
तुरा
मिजोरम (1),
मिजोरम
नागालैंड (1)
नागालैंड
राजस्थान (12),
गंगानगर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनू
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
नागौर
सिक्किम (1),
सिक्किम
तमिलनाडु (39),
तिरुवल्लूर
चेन्नई नॉर्थ
चेन्नई साउथ
चेन्नई सेंट्रल
श्रीपेरूम्बुदू
कांचीपुरम
अराकोनम
वेल्लोर
कृष्णागिरि
धर्मपुरी
तिरुवण्णामलै
अरानी
विलुपुरम
कल्लाकुरिची
सलेम
नमक्कल
इरोड
तिरुप्पुर
नीलगिरी
कोयम्बटूर
पोलाची
डिंडीगुल
करुर
तिरुचिरापल्ली
पेरंबलूर
कुड्डालोर
चिदंबरम
मयिलाड़तुरै
नागापट्टिनम
तंजावुर
शिवगंगा
मदुरई
थैनी
विरुधुनगर
रामनाथपुरम
थुथुकुडी
तेन्काशी
तिरुनेलवेली
कन्याकुमारी
त्रिपुरा (1),
त्रिपुरा वेस्ट
उत्तर प्रदेश (8),
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
उत्तराखंड (5),
टिहरी गढ़वाल
गढ़वाल
अल्मोड़ा
नैनीताल-उधमसिंह
हरिद्वार
पश्चिम बंगाल (3),
कूच बिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी
अंडमान-निकोबार (1),
अंडमान-निकोबार
जम्मू-कश्मीर (1),
उधमपुर
लक्षद्वीप (1),
लक्षद्वीप
पुडुचेरी (1),
पुडुचेरी