BJP Accuses Congress Leader: ‘लोकतंत्र’ के माध्यम से ‘नोट-तंत्र’, रुपए बांटने को लेकर BJP ने कांग्रेस नेता पर लगाया आरोप…

Kailash Vijayvargiya accuses Congress leader Girish Sahu: 'लोकतंत्र' के माध्यम से 'नोट-तंत्र', रुपए बांटने को लेकर BJP ने कांग्रेस नेता पर लगाया आरोप...

  •  
  • Publish Date - April 12, 2024 / 08:56 AM IST,
    Updated On - April 12, 2024 / 09:00 AM IST

BJP Accuses Congress Leader: छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेताओं में वार पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से कुछ जगहों पर शराब बांटी जा रही है और हमने इसकी शिकायत की है। कांग्रेस नेता गिरीश साहू के पास से 4.94 लाख रुपए नकद बरामद हुए। वे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, ‘लोकतंत्र’ के माध्यम से ‘नोट-तंत्र’। मतदाताओं को रिश्वत देना।

Read more: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, इन राज्यों में 7 मई को होगा मतदान… 

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के बीसापुर गांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 लाख 94 हजार रुपए बरामद किए थे। इस पर भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नकुलनाथ को चुनाव जिताने के लिए पैसे बांट रहे थे। वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे अर्थतंत्र का उपयोग बताते हुए छिंदवाड़ा लोकसभा को संवेदनशील घोषित करने की मांग की है।

Read more: Heavy Rain Alert: अप्रैल माह में टूटा 20 वर्षों का रिकॉर्ड, आज भी गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश, ठंडी हवा बढ़ाएगी कंपकपी… 

BJP Accuses Congress Leader: वहीं, कांग्रेस का कहना है कि जिस व्यक्ति की कार में पैसे पकड़े गए हैं वह पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 40 सालों से छिंदवाड़ा में कमलनाथ धनबल और बाहुबल से चुनाव जीतते हैं। उसी राह पर उनके बेटे नकुलनाथ चल रहे हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp