BJP Accuses Congress Leader: छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेताओं में वार पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से कुछ जगहों पर शराब बांटी जा रही है और हमने इसकी शिकायत की है। कांग्रेस नेता गिरीश साहू के पास से 4.94 लाख रुपए नकद बरामद हुए। वे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, ‘लोकतंत्र’ के माध्यम से ‘नोट-तंत्र’। मतदाताओं को रिश्वत देना।
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के बीसापुर गांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 लाख 94 हजार रुपए बरामद किए थे। इस पर भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नकुलनाथ को चुनाव जिताने के लिए पैसे बांट रहे थे। वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे अर्थतंत्र का उपयोग बताते हुए छिंदवाड़ा लोकसभा को संवेदनशील घोषित करने की मांग की है।
BJP Accuses Congress Leader: वहीं, कांग्रेस का कहना है कि जिस व्यक्ति की कार में पैसे पकड़े गए हैं वह पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 40 सालों से छिंदवाड़ा में कमलनाथ धनबल और बाहुबल से चुनाव जीतते हैं। उसी राह पर उनके बेटे नकुलनाथ चल रहे हैं।
#WATCH | Chhindwara: Madhya Pradesh Minister Kailash Vijayvargiya says, "Since the last three days, liquor has been distributed in some places, and we complained against it. Rs 4.94 lakhs cash was recovered from Congress leader Girish Sahu… They are trying to buy 'loktantra'… pic.twitter.com/j3W4m5YTNx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 12, 2024