Bird Flu Detected In Cats | Photo Credit: pexels
Bird Flu Detected In Cats: भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला सामने आया है। 18 बिल्लियों की मौत के बाद जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया। बता दें कि, देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।
छिंदवाड़ा में तीन घरों में मिला बर्ड फ्लू केस
बता दें कि, यह देश का पहला मामला है। छिंदवाड़ा में तीन घरो में पली बिल्लियों में बर्ड फ्लू मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जिन घरों में बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है, उन घरों के सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए पुणे भेजे गए है।
30 दिनों के लिए मांस-मटन की खरीद-फरोख्त पर रोक
Bird Flu Detected In Cats: प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। वहीं, संक्रमण से प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस घटना के बाद प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। इसके साथ ही बिल्लियों के संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।