Lok Sabha Election 2024: एमपी लोकसभा की एकमात्र कांग्रेस की सीट पर बीजेपी की नजर, किला भेदने मैदान में उतरने जा रहे सीएम यादव

MP Chhindwara Loksabha Seat कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी की नजर, कैलाश विजयवर्गीय को ऑब्जर्वर बनाने के बाद अब मैदान में उतरेंगे सीएम

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 10:50 AM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 10:50 AM IST

MP Chhindwara Loksabha Seat: भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में लोसकभा की 29 सीटें है। इसमें से वर्तमान में 28 सीटे बीजेपी के कब्जे है तो एक मात्र छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है। तो अब बीजेपी की नजर इस बार इस सीट पर भी है। इस सीट को जीत बीजपी लोकसभा चुनाव सभी सीट जीतकर फतह करना चाहती है।

MP Chhindwara Loksabha Seat: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी की नजर है जिसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाया है। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरने जा रहें है। सीएम यादव आज शाम 5 बजे छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम करोड़ों रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे और छिंदवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

MP Chhindwara Loksabha Seat: बता दें 2019 लोकसभा में अमरवाड़ा विधानसभा से ही कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिली थी, लेकिन इस बार बीजेपी अमरवाड़ा विधानसभा के गढ़ को ध्वस्त करने की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। छिंदवाड़ा लोकसभा की 7 विधानसभा सीटों में से अमरवाड़ा में कांग्रेस की दूसरी बड़ी जीत दर्ज की गई थी। कांग्रेस ने अमरवाड़ा सीट 25 हजार वोटो से जीती थी और छिंदवाड़ा विधानसभा सीट 36 हजार 594 वोटो से जीती थी।

MP Chhindwara Loksabha Seat: इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व सीएम कमल नाथ का बड़ा बयान सामने आया है। नाथ ने कहा कि लोकसभा की छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ ही कांग्रेस से लड़ेंगे। AICC उम्मीदवारी तय करेगी। इस दौरान कमलनाथ ने BJP में जाने की अटकलों को भी विराम दिया।

ये भी पढ़ें- MP Board Fake Paper: टेलीग्राम पर फर्जी पेपर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, गलत पेपर देकर बच्चों से ऐंठते थे पैसे

ये भी पढ़ें- Indore News: स्कूल की लापरवाही छात्रा पर पड़ी भारी, बायोलॉजी की छात्रा पर बनाया गणित का पेपर देने का दबाव

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें