All Meat Shops Closed: चिकन-मटन तो क्या अंडे भी नहीं होंगे नसीब.. एक महीने के लिए खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, इस वजह से उठाया सख्त कदम |

All Meat Shops Closed: चिकन-मटन तो क्या अंडे भी नहीं होंगे नसीब.. एक महीने के लिए खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, इस वजह से उठाया सख्त कदम

All Meat Shops Closed: चिकन-मटन तो क्या अंडे भी नहीं होंगे नसीब.. एक महीने के लिए खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, इस वजह से उठाया सख्त कदम

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: February 28, 2025 / 08:49 AM IST
,
Published Date: February 28, 2025 8:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा में तीन घरों में पली बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू
  • मध्यप्रदेश में पहली बार पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू
  • प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई

All Meat Shops Closed: छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला सामने आया है। 18 बिल्लियों की मौत के बाद जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया। बता दें कि, देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

Read More: Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल 98 और डीजल 89 रुपए लीटर, वाहन चालकों की हो गई बल्ले-बल्ले

छिंदवाड़ा में तीन घरों में मिला बर्ड फ्लू केस

बता दें कि, यह देश का पहला मामला है। छिंदवाड़ा में तीन घरों  में पली बिल्लियों में बर्ड फ्लू मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जिन घरों में बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है, उन घरों के सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए पुणे भेजे गए है।

Read More: Earthquake News Today: चैन की नींद ले रहे थे लोग.. तभी आधी रात को बिहार, नेपाल समेत इन इलाकों में हिलने लगी धरती, झटकों से कांप गए लोग 

30 दिनों के लिए मांस-मटन की खरीदी-बिक्री पर रोक

All Meat Shops Closed: प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। वहीं, संक्रमण से प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस घटना के बाद प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। इसके साथ ही बिल्लियों के संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

छिंदवाड़ा में चिकन-मटन की खरीदी पर क्यों रोक लगी है?

छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का मामला पाए जानें पर 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगी है।

बिल्लियों में बर्ड फ्लू का पहला मामला कहां सामने आया है?

बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में सामने आया है।

क्या बर्ड फ्लू इंसानों में फैल सकता है?

बर्ड फ्लू आमतौर पर पक्षियों में होता है, लेकिन इसके इंसानों तक फैलने का खतरा भी रहता है, इसलिए बिल्लियों के संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।