Video of dispute between Soni and Sharma family goes viral छतरपुर। जिले में गाड़ी पार्किंग को लेकर आमने-सामने रहने वाले दो परिवारों के बीच बड़ा विवाद हो गया और पड़ोसी ने अपने पड़ोसियों के घर पर पत्थर बरसा दिए साथ ही उनके साथ मारपीट भी कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया और वह अब जमकर वायरल हो रहा है।
छतरपुर के पंजाब नेशनल बैंक के पास असाटी मोहल्ले में रहने वाले शुक्ला परिवार के सामने सोनी परिवार रहता है। शुक्ला परिवार का आरोप है कि इनके द्वारा सड़क पर हीटर रखने की वजह से अक्सर वहां से बाहर निकालने में समस्या पैदा होती है, जिसके चलते इनसे कई बार बहस हो चुकी है।
कल शाम अचानक से यह लड़ाई में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं जमकर पत्थरबाजी और दरवाजों पर ईटे भी फेंकी गई, जिसके चलते शुक्ला परिवार के सदस्य को सर में चोट आई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें