Stripped naked and beaten up Youth

Stripped naked and beaten up Youth : युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने आरोपियों की निकाली हेकड़ी

Stripped naked and beaten up Youth : युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने आरोपियों की निकाली हेकड़ी

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date:  June 26, 2024 / 07:37 PM IST, Published Date : June 26, 2024/7:35 pm IST

Stripped naked and beaten up Youth ; छतरपुर। आज सुबह ही छतरपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को पूरी तरह निर्वस्त्र करके मारपीट करते और अवैध हथियारों से उसे धमकाते हुए तीन युवक दिखाई दे रहे थे। इस मामले में पुलिस काफी गंभीर दिखाई दी और वीडियो वायरल होने के मात्र 2 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को अवैध पिस्तौल और अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

read more : Pandit Pradeep Mishra Banned in Ujjain : प्रदीप मिश्रा के लिए उज्जैन के दरवाजे हुए बंद, संतों ने लिया बड़ा फैसला, कहा- ‘राधारानी के मंदिर में नाक रगड़कर मांगे माफी’ 

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों का बीच बाजार से जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से न्यायालय ने इन्हे जेल भेज दिया। छतरपुर एसपी अगम जैन स्वयं कोतवाली थाने में बैठकर अपराधियों से पूछताछ करते दिखाई दिए थे। यह वीडियो 7 दिन पुराना था और इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जबकि पीड़ित युवक इतना भयभीत था कि वह 7 दिन में भी पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने नहीं जा सका लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद उसे थाने बुलाकर उसकी एफआईआर दर्ज की है और संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp