छतरपुर। Luteri Dulhan: छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा में 11 दिसंबर 2024 को रामजानकी मंदिर में चरखारी के महोबा उत्तर प्रदेश की खुशी नाम की लड़की की शादी हुई थी। 12 दिसंबर की रात सुहागरात की रात जब दूल्हा-दुल्हन कमरे के अंदर थे और रस्में निभा रहे थे। इस दौरान दुल्हन के द्वारा दूल्हे को दूध पिलाते समय दूध में जहरीला पदार्थ डालकर देर दे दिया गया। इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया।
वहीं इस घटना के बाद दूल्हा कमरे में बेहोश हो गया। सुबह जब परिवार के सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। होश में आने के बाद दूल्हें ने पूरी आपबीती परिवार वालों को बताई और कहा दुल्हन 8 से 10 लाख के जेवर और 25000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई। वहीं दूल्हे का कहना है कि, शादी कराने के लिए गांव के ही सुखाई महराज ने 1 लाख 60 हजार रुपए भी लिए।
Luteri Dulhan: वहीं बेहोशी की हालत में देख दूल्हे के परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के बाद 13 तारीख को दूल्हा होश में आता है और आप बीती बताता है। दूल्हे राजदीप रावत पिता अशोक रावत के परिवार ने नौगांव थाने में आवेदन दिया है। दूल्हे का कहना है कि, पुलिस दुल्हन को पकड़ने एवं मामले की जांच नहीं कर रही है।