Chhatarpur Blind Murder: हत्या से पहले रखा 11 दिनों का उपवास.. पूरा होते ही उतार दिया मौत के घाट, जानें कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Chhatarpur Blind Murder: हत्या से पहले रखा 11 दिनों का उपवास.. पूरा होते ही उतार दिया मौत के घाट, जानें कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 10:18 PM IST

The murderer kept a fast for 11 days before the murder: छतरपुर: मध्यप्रदेश के जिलों में आपसी रंजिस को लेकर हत्यायों का दौर जारी हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हर दिन क़त्ल के वारदातों की ख़बरें मिल रही हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले का हैं जहां एक शख्स की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि उसकी लाश को नदी में बहा दिया जबकि बाइक को कुँए में फेंक दिया। पुलिस के खुलासे में एक सबसे हैरान करने वाली जो बात सामने आई है वह है हत्यारे के साधना। दरअसल इस वारदात को अंजाम देने से पहले कातिल ने 11 दिनों का उपवास रखा था। उपवास का दिन पूरा होते ही उसने अपनी साजिश को अंजाम दे दिया।

Read Also: Vaccine ki freezer me Beer cans: अजब-गजब… अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही बीयर की कैन, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप 

पीट-पीटकर कर दी हत्या

इस बारे में पुलिस कप्तान अगम जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि एक महिला से बात करने पर दिव्यांशु पालिया और शिवम मिश्रा के बीच दुश्मनी शुरू हुई थी। जो इस कदर बढ़ गया कि दिव्यांशु पालिया ने शिवम मिश्रा को मौत के घाट उतारने की ठान ली। दिव्यांशु ने सबसे पहले श्रावण मास में 11 दिनों का व्रत रखा और व्रत पूरा होने के अगले दिन यानी 1 अगस्त को साथी राहुल विश्वकर्मा और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शिवम मिश्रा की हत्या करने का प्लान बनाया। दरअसल, राहुल विश्वकर्मा की सीसीटीवी कैमरे की दुकान है और उसने सीसीटीवी कैमरा सुधारने के बहाने शिवम मिश्रा को अपनी दुकान पर बुलाया और दुकान पर ही सभी आरोपी साथियों ने मिलकर शिवम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं वारदात की भनक किसी को भी न लगे इसको लेकर भी एक बड़ा प्लान किया।

Read More: साहसी बेटी ने नक्सलियों के हाथ से छीन लिया हथियार! रात के अंधेरे में इस तरह बचाई पिता की जान

सभी भेजे गए जेल

The murderer kept a fast for 11 days before the murder: हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने शव के साथ कुँए से बाइक भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल दाखिल करा दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp