अभिषेक सिंह सेंगर, छतरपुर:
Pickup Vehicle Overturned: सवारी और पैसे की लालच में लोग पिकअप वाहनों में गरीब मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते हैं और उनसे किराया वसूल करते हैं। गरीबी के चलते यह मजदूर पूरे परिवार के साथ ऐसे पिकअप वाहनों में सफर करते हैं लेकिन अभी हाल ही में हुई एक घटना में एक पिकअप वाहन में 27 मजदूर वह उनके परिवार वाले सफर कर रहे थे, लेकिन तभी यह पिकअप वाहन पलट गया।
Indore News: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सरपंच, इस काम के एवज में की थी पैसों की डिमांड
इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और बाकी अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चियों भी हैं यह सभी मजदूर परिवार के सदस्य थे और एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे। पिकअप वाहन में 27 लोगों को जानवरों की तरह ठूस कर बिठाया गया था। पिकअप वाहन किशनगढ़ थाना क्षेत्र के देवरा मार्ग पर पलट गया और उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने के बाद इन्हें नजदीकी बिजावर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया गया।
Pickup Vehicle Overturned: इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया था जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है आगे पुलिस और ट्रैफिक विभाग इस प्रकार के वाहनों को सवारी ढोने के लिए कैसे जाने देती है।