Dhirendra Shastri on Hindutva: ‘हिंदुओं चादर-फादर की जरूरत नहीं..’, यात्रा के दौरान IBC24 पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri on Hindutva: 'हिंदुओं चादर-फादर की जरूरत नहीं..', यात्रा के दौरान IBC24 पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 01:50 PM IST

Dhirendra Shastri on Hindutva: निवाड़ी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हो गई है। आज सनातन हिन्दू एकता यात्रा का आठवां दिन है। मालूम हो की जिस दिन से इस यात्रा की शुरुआत हुई है उस दिन से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए जा रहे बयान सुर्खियों में बने हुए हैं। तेल लगा लो डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का से लेकर अब हिंदुओं चादर फादर की जरूरत नहीं तक की बात कही है।

Read more: CG News: उधार में पैसा नहीं दिया तो युवक ने कर दी हत्या, हमले में मृतक की पत्नी भी घायल

यात्रा के दौरान IBC24 पर धीरेंद्र शास्त्री ने अजमेर दरगाह के सर्वे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, सर्वे होना चाहिए, बिलकुल होना चाहिए। हमारी यात्रा बहुत अच्छी चल रही है। प्रारंभ अच्छे से हुआ है, आगे के कूच कर रहे हैं, लेकिन हिंदू राष्ट्र से पहले, हिंदू बनाना जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हमने हिंदुओं से कहा है ‘हिंदुओं चादर फादर की जरूरत नहीं है। दूसरों को बाप मत कहो, अपने को बाप दादा कहो।

Read more: Amroha car accident: शादी से वापस लौटते घर पहुंची मां-बेटे की लाश, पूरे गांव में मचा कोहराम 

बागेश्वर बाबा ने कहा कि, अभी हिंदू एक नहीं है, आप जैसे लोग एक नहीं हैं। जातीपात है, बुंदेलखंड में खत्म हो रही है, लेकिन देश में खत्म करना है। इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री ने तो ये तक कह दिया की मेरी यात्रा अनवरत है, जिन्दगी भर चलती रहेंगी। जिस हिन्दू का जमीर जिंदा होगा, वह यात्रा में शामिल होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp