Flood Dhasan river: छतरपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही बारिश से कई नदी और नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही कई शहर लबालब हो गए हैं। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से और शहरों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां धसान नदी में बाढ़ आने से 59 ग्रामीणों के फंसे होने का मामला समाने आया। वहीं SDM और SDOP की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर सभी को बचाया। बता दें कि यह मामला छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर बमनोरा थाना क्षेत्र के कटोरा गांव का है। जहां धसान नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू पर ग्रामीण फंस गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
Flood Dhasan river: सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एक्टिव हुआ और टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम बचाव संसाधन के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस प्रशासन और राज्य आपदा बचाव टीम बचाव कार्य में जुट गई और सावधानी पूर्वक टापू में फंसे 59 ग्रामीणों को सुरक्षित टापू से वापस लाया गया।
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
6 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
7 hours ago