छतरपुर। Chhatarpur News: बीते दिनों मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक मामला सामने आया था, जहां सुहागरात पर दुल्हन ने पति को दूध में जहर देकर कैश और गहने लेकर फरार हो गई थी। वहीं अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि, आरोपी फर्जी पहचान दिखाकर लोगों से शादी करती थी और मौका पाकर उनके पैसे-जेवर लेकर फरार हो जाती थी।
Read More: Saphala Ekadashi 2024: इस दिन है साल की आखिरी एकादशी, जानिए क्या है इसकी कथा और पूजा विधि
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामल छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को उत्तर प्रदेश के राठ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि,वे सुहागरात के दिन पति को दूध में जहर देकर कैश और गहने लेकर फरार हुई थी।
Chhatarpur News: बता दें कि, 11 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश की खुशी नाम की लड़की की शादी हुई थी। 12 दिसंबर की रात सुहागरात की रात जब दूल्हा-दुल्हन कमरे के अंदर थे और रस्में निभा रहे थे। इस दौरान दुल्हन के द्वारा दूल्हे को दूध में जहरीला पदार्थ डालकर दे दिया गया। इसके बाद आरोपी युवति ने 8 से 10 लाख के जेवर और 25000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।