Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर।Hindu Jagao Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू सनातन एकता यात्रा 21 नवंबर से शुरु होगी। बाबा बागेश्वर 165 किलोमीटर पैदल चलकर ओरछा रामराजा सरकार के मंदिर में समापन करेंगे। यात्रा में बाबा का संकल्प जब तक हिंदू जातपात नहीं छोड़कर एकता के सूत्र में नहीं बधेंगा तब तक वह खड़ाऊ पैरों में नहीं पहनेंगे। इसके साथ ही बाबा का आदेश है कि वे पैदल यात्रा में खडाऊं नहीं पहनेंगे।
इस सनातन यात्रा सब धामों के लोग शामिल हो सकते हैं। चाहे वह मुसलमान हो या फिर ईसाई ,बाबा का बयान है कि, क्योंकि इस देश में रहने वाले सभी धमों के लोग पहले हिंदू ही थे बाद में वह कन्वर्ट हो गए। वह किसी भी धर्म के लोगों को यात्रा के लिए पीले चावल नहीं देंगे, क्योंकि उन जो संकल्प है वह बहुत बड़ा है। जब तक वह हिंदूओं को जगा नहीं देंगे, तब तक यात्रा करते रहेंगे ,क्योंकि यदि एक नहीं हुए तो बांग्लादेश जैसा हिंदूओं का हाल होगा।
Hindu Jagao Yatra: वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, राजस्थान में धर्म विरोधी लोगों ने गाय की पूंछ को काटकर हनुमान जी के ऊपर चढ़ाया तब कोई हिन्दू कुछ नहीं बोला, वक्फ बोर्ड की 2005 तक मात्र कुछ हजार एकड़ जमीन थी आज 8 लाख एकड़ जमीन हो गई। हिन्दू चुप बैठा है हिन्दू कायर बना बैठा है वो सोया हुआ हिन्दू है।