Hindu Jagao Yatra: इस दिन से शुरू होगी धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू जागो यात्रा, कहा- जब तक संकल्प पूरा नहीं होता तब तक पैरों में नहीं पहनेंगे खड़ाऊ

Hindu Jagao Yatra: इस दिन से शुरू होगी धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू जागो यात्रा, कहा- जब तक संकल्प पूरा नहीं होता तब तक पैरों में नहीं पहनेंगे खड़ाऊ

छतरपुर।Hindu Jagao Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू सनातन एकता यात्रा 21 नवंबर से शुरु होगी। बाबा बागेश्वर 165 किलोमीटर पैदल चलकर ओरछा रामराजा सरकार के मंदिर में समापन  करेंगे। यात्रा में बाबा का संकल्प जब तक हिंदू जातपात नहीं छोड़कर एकता के सूत्र में नहीं बधेंगा तब तक वह खड़ाऊ पैरों में नहीं पहनेंगे। इसके साथ ही बाबा का आदेश है कि वे पैदल यात्रा में खडाऊं नहीं पहनेंगे।

Read More: Oman Shakeel Ahmed Holds the World Record: ओमान के इस खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, टी-20 के इतिहास में खेली सबसे बड़ी पारी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

इस सनातन यात्रा सब धामों के लोग शामिल हो सकते हैं। चाहे वह मुसलमान हो या फिर ईसाई ,बाबा का बयान है कि, क्योंकि इस देश में रहने वाले सभी धमों के लोग पहले हिंदू ही थे बाद में वह कन्वर्ट हो गए। वह किसी भी धर्म के लोगों को यात्रा के लिए पीले चावल नहीं देंगे, क्योंकि उन जो संकल्प है वह बहुत बड़ा है। जब तक वह हिंदूओं को जगा नहीं देंगे, तब तक यात्रा करते रहेंगे ,क्योंकि यदि एक नहीं हुए तो बांग्लादेश जैसा हिंदूओं का हाल होगा।

Read More: IMD Winter Forecast Update: हवाओं का बदला रूख, ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Hindu Jagao Yatra: वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, राजस्थान में धर्म विरोधी लोगों ने गाय की पूंछ को काटकर हनुमान जी के ऊपर चढ़ाया तब कोई हिन्दू कुछ नहीं बोला, वक्फ बोर्ड की 2005 तक मात्र कुछ हजार एकड़ जमीन थी आज 8 लाख एकड़ जमीन हो गई। हिन्दू चुप बैठा है हिन्दू कायर बना बैठा है वो सोया हुआ हिन्दू है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp