छतरपुर। Father Raped His Daughter: छतरपुर के लवकुश नगर में एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी का 4 साल तक बलात्कार किया और आखिरकार अपने ऊपर होने वाले दुराचार से थक हार कर बेटी थाने पहुंची और दो दिन पूर्व लवकुश नगर थाने में 22 वर्षीय बेटी की शिकायत पर पिता के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं समेत नाबालिक बच्चों के यौन शोषण की धारा पॉक्सो एक्ट को के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ।
Father Raped His Daughter: यह सनसनीखेज घटनाक्रम उसे समय से उसे पीड़िता के साथ घटित हो रहा था। जब वह नाबालिक थी 2019 से लगातार वह यह सब कुछ सह रही थी। जानकारी के मुताबिक पीड़िता बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है और उसका पिता गांव में खेती किसानी का काम करता है, हालांकि पूरा परिवार लवकुश नगर कस्बे में रहता है। पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
3 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
3 hours ago