Dhirendra Shastri Big Statement: छतरपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हो गई है। आज सनातन हिन्दू एकता यात्रा का पांचवा दिन है। बता दें कि, जब से इस यात्रा शुरुआत हुई है तब से बागेश्वर बाबा के एक से बढ़कर एक बयान सामने आ रहे हैं। कुछ तो ऐसे भी बयान रहे हैं जिसपर वबाल भी मचा हैं। इसी बीच आज यात्रा के पांचवे दिन की सुरुआत के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक और बयान अब वायरल हो रहा है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, अभी नहीं जागे तो कभी नहीं पाएंगे। लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही है। हम हिंदुओं की बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है। हमें गोलियाँ से नहीं बोलियाँ से लड़ना है। बागेश्वर बाबा ने ‘जात पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई..’ का श्लोगन बोलते हुए कहा कि, न कोई बड़ा है, न कोई छोड़ा है। हम सब एक है और एक रहेंगे। एक रहेंगे तभी सनातन संस्कृति रहेगी। धर्म विरोधी ताक़त को खत्म करना है। हम अकेले रहेंगे तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा और एक साथ रहेंगे तो धर्म विरोधियों को भारत छोड़कर भागना होगा।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, जैसे मंदिर के बाहर लिखा होता है, जूते चप्पल बाहर उतारो, वैसे ही ये लिखा होना चाहिए जातपात भी छोड़कर आना चाहिए। बता दें कि, बाबा बागेश्वर ने सभी भक्तों को शपथ भी दिलाई। बागेश्वर बाबा ने कहा कि, मंगलवार और शनिवार को मंदिर जाएंगे और अपने बच्चों को गीता का स्मरण कराएंगे। अंतिम सांस तक सनातन संस्कृत का प्रचार करेंगे। जीवनभर ब्रह्म, विष्णु, महेश की पूजा करेंगे। गाय, गंगा, गीता, गायत्री, गुरु का आदर करेंगे। जीवनभर अंतिम सांस तक हिंदुत्व को जियेंगे और मरेंगे।