छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सालिक राम पर मारपीट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सालिक राम ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। महिलाओं के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने सालिक राम पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं, मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सालिक राम हाथों में डंडे लिए दिख रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बागेश्वर धाम महाराज के भाई पर आरोप लगा हो इससे पहले भी 25 अप्रैल को भी सालिक राम पर टोलकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसके बाद FIR दर्ज की गई थी।
इतना ही नहीं एक बार तो धीरेंद्र शास्त्री के भाई सालिक (Dhirendra Krishna Shastri brother Salik Ram) गांव गढ़ा में दलित परिवार की शादी में भी फायरिंग कर चुके हैं। वहीं, इस मामले के बाद हाईकोर्ट ने जमानत पर उसे रिहा कर दिया था।
धीरेंद्र शास्त्री के भाई सालिक राम पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप
बागेश्वर धाम महाराज के भाई पर लगा मारपीट का आरोप।
घर में घुस के महिलाओं के साथ की मारपीट।
पुलिस ने सालिक राम पर दर्ज नहीं की रिपोर्ट। वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें-… pic.twitter.com/YoLrBlq4mf
— IBC24 News (@IBC24News) May 31, 2024