City Express Train Fire: सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़

City Express Train Fire: सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 04:11 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 04:11 PM IST

छतरपुर।City Express Train Fire: खजुराहो से उदयपुर जा रही उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब थर्ड एयरकंडीशंड कोच में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौेक पर अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर धुआं पर काबू पाया गया।

Read More: Vegetables Price Hike: त्योहारों के सीजन में महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, थाली से गायब होने लगी सब्जियां, आसमान छूने लगे दाम 

दरअसल, शुक्रवार को खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची तो एम-2 के एसी पैनल से धुआं निकल रहा था। वहीं धुआं उठते देख यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। बताया गया कि, हादसा हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई।

Read More: Bhains Ka Aadhar Card: ‘भैंस का आधार कार्ड लाओ, तभी दर्ज होगी FIR..’ पुलिस की बात से परेशान किसान ने SP से लगाई गुहार

City Express Train Fire: बताया गया कि, अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर धुआं पर काबू पाया गया। करीब 40 मिनट तक ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बताया गया कि, कई यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो