Chhatarpur Thana Attack: थाने में पथराव करने वालों को BJP नेता की नसीहत.. कहा ‘पत्थर बरसाना किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं’

Chhatarpur Thana Attack BJP Leader Reaction थाने में पथराव करने वालों को BJP नेता की नसीहत.. कहा 'पत्थर बरसाना किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं'

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 07:31 PM IST

Chhatarpur Thana Attack BJP Leader Reaction: छतरपुर: जिले में थाने पर पत्थर बरसाए जाने के मामले पर भाजपा रामेश्वर शर्मा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने इस घटना में शामिल लोगों को नसीहत दी हैं कि बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का पालन करती है। आग लगाने का घर जलाने का मौका किसी को नही देंगे।

Read More: Chandkhuri Shri Ram New Statue: चंदखुरी में श्रीराम की नई मूर्ति के लिए राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से आएगा सफेद पत्थर, जानें ऐसी क्या है खासियत

रामेश्वर शर्मा ने कहा, गुंडे मवाली कान खोल कर सुन ले। शांति से आवेदन दे नियम अनुसार काम होगा। बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का पालन किया जाएगा। बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का पालन करती है। आग लगाने का या घर जलाने का मौका किसी को नही देंगे।

Chhatarpur Thana Attack BJP Leader Reaction: थाने में उत्पात मचने वालों पर शर्मा ने आरोप लगाया कि वह संविधान का उल्लंघन कर रहे है, लोगो में दहशत फैला रहे है। रामेश्वर शर्मा ने थाने में घटित घटना की तुलना आतंकी घटना से भी कर दी। शर्मा ने साफतौर पर कहा कि गुंडागर्दी करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन के कार्रवाई की तारीफ करते हुए इस मामले में एक्शन लेने की भी उम्मीद जताई।

सामने आई कार्रवाई

दरअसल छतरपुर कोतवाली थाने में पथराव के मामले में प्रशासन एक्शन मोड में आ चुकी है। जहां छतरपुर कोतवाली थाने में बुधवार दोपहर पथराव करने और उपद्रव करने वालों पर अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में सीएम मोहन के आदेश के बाद पुलिस ने उपद्रव में शामिल 150 लोगों पर केस दर्ज किया गया था, जिसमें FIR में 50 नामजद और 100 अन्य लोग शामिल थे। यह कार्रवाई वीडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित लोगों के खिलाफ की गई थी, वहीं बताया गया कि इस मामले में अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read Also : Bhind Murder Case: प्यार का खौफनाक अंजाम.. प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को घरवालों ने घेरा.. रातभर की बेदर्दी से पिटाई, मौत

Chhatarpur Thana Attack BJP Leader Reaction: उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद अब आरोपियों के घरों को गिराने के निर्देश दिए थे। वहीं मुख्य आरोपी का मकान टूटने के बाद कोतवाली में थाने आरोपी आने लगे थे। वहीं पुलिस की कई टीमें भी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। इस दौड़ान एडीएम, एएसपी, एसडीएम, पुलिस और जाजस्व विभाग के अफसरों की टीम बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद है। भारी पुलिसबली की निगरानी में ये कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp