छतरपुर। Chhatarpur News: यातायात नियमों का पालन न करने पर यातायात पुलिस को चालानी कार्रवाई करनी पड़ती है। इन दिनों आचार संहिता के लगने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। इसी के साथ हर एक चौक चौराहे पर पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी नजर बनाए हुए है और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। इसी मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों के भी चालान काटे और उन्हें ट्रैफिक नियम के बारे में बताया गया।
Chhatarpur News: बता दें कि छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस सुबह से ही कलेक्टरेट के गेट पर तैनात है। वहीं बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों के चालान काटे गए। चालान कटने पर कुछ कर्मचारी नाराज हुए तो कुछ ने खुशी से चालान कटवाए। साथ ही बताया गया कि सभी को मिलकर इन नियमों का पालन करना चाहिए।