छतरपुर: Chhatarpur News यहां के एक सरकारी स्कूल में कड़ा पहनकर आने पर शिक्षकों ने छात्र से मारपीट कर दी, जिसके बाद स्कूल में बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए और चेतावनी दे डाली।
Chhatarpur News छतरपुर के सरकारी स्कूल में कड़ा पहनकर आए छात्र की मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल ऊजरा सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने कड़ा पहनकर आए छात्रों के कड़े उतरवा दिए। जब एक 11वीं के छात्र से कड़ा उतारने के लिए बोला तो उसने धार्मिक स्थान से जुड़ा बताकर उतारने से मना कर दिया, लेकिन इसके बावजूद दो टीचर्स शफ़ीक़ खान और भूपेंद्र वर्मा ने कड़ा उतरवा दिया और आरोप है कि छात्र से मारपीट भी की। सूचना पर परिजन भी पहुंचे और नाराजगी जताई।
घटना की जानकारी लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए और कहा कि आगे से ऐसा हुआ तो बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं आरोपी शिक्षक ने मामले में सफाई दी है। स्कूल पर तिलक लगाकर आने पर छात्रों से टोका टोकी के भी आरोप हैं। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
10 hours agoमप्र: आदिवासियों की भीली बोली में भी सुना जा सकेगा…
10 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
11 hours ago