Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर।Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी के बाद डॉक्टर मोहन यादव के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लगातार पटाखा व्यापारियों और उनके स्टोर्स की जांच की जा रही है। छतरपुर में भी सपा और कलेक्टर ने कई अधिकारियों के साथ कल इन सभी पटाखा व्यापारियों के गोदाम पर छापे मार कार्रवाई की और उन्हें चेक किया कई गुनाहों में मानक नियमों के अनुसार व्यवस्थाएं नहीं पाई गई। इसके बाद उनके गोदाम को सील भी किया गया है और मामले का प्रकरण बनाकर जांच चालू कर दी गई है।
छतरपुर की रिहायशी इलाके कृष्ण विहार कॉलोनी में प्रेम पटाखे वालों का गोदाम है यह गोदाम आसपास बने घरों के बिल्कुल बीचो-बीच है जहां दर्जनों लोग बच्चे अपने परिवार के साथ रहते है। गोदाम के प्रमुख मानकों में सबसे पहले आबादी से इनका दूर होना साथ ही नियत सीमा में माल का भंडारण पाया जाना और इसके अलावा यहां बिजली कनेक्शन व अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण का होना या उसमें बिजली का कनेक्शन ना होना मुख्य है।
Read More: Landslide: बड़ा हादसा! भूस्खलन ने मचाया कहर, छह लोगों की मौत, 46 लापता
Chhatarpur News: इसके अतिरिक्त फायर सुरक्षा उपकरण जैसे अग्निशमन का होना भी अनिवार्य है। शहर में भी कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है और शहर की आबादी से लगे हुए इलाकों में गोदाम के होने की वजह से काफी डर का माहौल समझ में आ रहा है बालाजी जिले के कलेक्टर संदीप जी आर ने इन सभी पटाखा गोदाम को सख्ती से चेक करने के आदेश दिए हैं और लगातार टीम में अब यह गोदाम चेक भी कर रही है।