Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर। Chhatarpur Murder: छतरपुर में दिनदहाड़े एक 23 वर्षीय युवती के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना लगभग दोपहर 1:00 की बताई जा रही है। युवती का शव एक किराए के कमरे के भीतर बंद मिला। इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु की।
बता दें कि, छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सटई रोड पर स्थित एक मकान में तीसरी मंजिल पर किराए से रहने वाले महाराजा कॉलेज के MA के छात्र सचिन यादव के कमरे में 23 वर्षीय भावना सिंह का शव मिला जिसके सिर में गोली मारी गई, जिसके चलते लड़की की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी मौके पर पहुंचे थे। कमरे में रहने वाला सचिन यादव फिलहाल फरार है और पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Chhatarpur Murder: मामले में एसपी अगम जैन ने बताया कि घटना हत्या की घटना है पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और शीघ्र ही आरोपी को राउंडअप किया जाएगा, सूत्रों के अनुसार युवती छतरपुर की रहने वाली बताई जा रही है और वह युवक से मिलने अपनी स्कूटी से मिलने आई थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।। युवती के माता-पिता की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना के चलते लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी मामला प्रेम प्रसंग का भी लग रहा है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
4 hours ago