छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने पर हुए पथराव मामले में मुख्य आरोपी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अब कोर्ट ने हाजी शहजाद को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फिलाहल पुलिस आरोपी शहजाद को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर पहुंची हुई है।
बता दें कि शहजाद अली कोतवाली में पथराव का मुख्य आरोपी है। बीते दिनों आरोपी के आलीशान घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। दरअसल, 21 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोग सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देने पहुंचे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिसवालों पर पथराव करते हुए हमला कर दिया था। पत्थरबाजी में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 46 आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज और 150 अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
FIR में कांग्रेस नेता शहजाद अली को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान की गई और मुख्य आरोपी शहजाद का करीब 10 करोड़ का बंगला ढहा दिया गया था। अब पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।