Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर। Chattarpur Bus Robbery: छतरपुर में सुबह 8:00 बजे बस में दो लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और हवाई फायरिंग भी की है फिल्मी अंदाज में यह घटना हुई। छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के पथरिया तिराहे पर उसे वक्त हुई जब महिलाएं ,बच्चे और पुरुष यात्रियों से भरी बस लवकुश नगर से राजनगर की ओर आ रही थी, तभी रास्ते में पथरिया तिराहे पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने बस को रुकवाया और बस में सवारी बनकर चढ़ गए।
बताय गया कि जैसे ही वे बस में चढ़े उन्होंने कट्टा निकाला और लोगों को धमकाते हुए महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र खींचने शुरू कर दिया। लूट की इस घटना के बाद यात्रियों में काफी दहशत देखी गई। इन बदमाशों ने दो महिलाओं के मंगलसूत्र समेत छोटे बच्चों के गले की चैन भी लूट ली इसके अलावा एक डेढ़ साल के बच्चे के हाथ में एक ₹50 का नोट था वह भी लुटेरे छीन कर ले गए, इसी दौरान एक महिला ने इस घटना का विरोध किया तो लुटेरों ने हवाई फायर शुरू कर दी।
Chattarpur Bus Robbery : लूटेरों ने कुल तीन फायर किए इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और आसपास की खोज पड़ताल में वह मोटरसाइकिल भी रोड के किनारे पुलिस को मिल गई। इसमें सबसे खास बात यह रही कि, घटना के 2 घंटे के भीतरी पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ अभी जारी है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
12 hours ago