Chattarpur Bus Robbery : कट्टे की नोक पर बस यात्रियों से लूट, बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिंग कर दिया वारदात को अंजाम, फैली दहशत |

Chattarpur Bus Robbery : कट्टे की नोक पर बस यात्रियों से लूट, बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिंग कर दिया वारदात को अंजाम, फैली दहशत

Chattarpur Bus Robbery : कट्टे की नोक पर बस यात्रियों से लूट, बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिंग कर दिया वारदात को अंजाम, फैली दहशत

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date: September 6, 2024 / 12:57 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 12:57 pm IST

छतरपुर। Chattarpur Bus Robbery:  छतरपुर में सुबह 8:00 बजे बस में दो लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और हवाई फायरिंग भी की है फिल्मी अंदाज में यह घटना हुई। छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के पथरिया तिराहे पर उसे वक्त हुई जब महिलाएं ,बच्चे और पुरुष यात्रियों से भरी बस लवकुश नगर से राजनगर की ओर आ रही थी, तभी रास्ते में पथरिया तिराहे पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने बस को रुकवाया और बस में सवारी बनकर चढ़ गए।

Read More: UP Road Accident: पलभर में ही उजड़ गई 5 जिंदगियां, भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

बताय गया कि जैसे ही वे बस में चढ़े उन्होंने कट्टा निकाला और लोगों को धमकाते हुए महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र खींचने शुरू कर दिया। लूट की इस घटना के बाद यात्रियों में काफी दहशत देखी गई।  इन बदमाशों ने दो महिलाओं के मंगलसूत्र समेत छोटे बच्चों के गले की चैन भी लूट ली इसके अलावा एक डेढ़ साल के बच्चे के हाथ में एक ₹50 का नोट था वह भी लुटेरे छीन कर ले गए, इसी दौरान एक महिला ने इस घटना का विरोध किया तो लुटेरों ने हवाई फायर शुरू कर दी।

Read More: Rajendra Pal Gautam joins Congress: पूर्व मंत्री और दिग्गज विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन, ‘आप’ को कहा बाय-बाय, महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में ली सदस्यता 

Chattarpur Bus Robbery :  लूटेरों  ने कुल तीन फायर किए इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और आसपास की खोज पड़ताल में वह मोटरसाइकिल भी रोड के किनारे पुलिस को मिल गई। इसमें सबसे खास बात यह रही कि, घटना के 2 घंटे के भीतरी पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ अभी जारी है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers