छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के तहसील परिसर में दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना मिली है। इससे पूरे तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल हो गया, वहीं मौके पर ही तहसील परिसर में गोली चलाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बता दें कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय की। जब तहसील परिसर में गोली चली, तो उस वक्त तहसीलदार और SDM कार्यालय में ही मौजूद थे। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें