अभिषेक सिंह सेंगर, छतरपुर।
Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर आबकारी विभाग द्वारा 6 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत की बियर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। छतरपुर जिले के नौगांव में आबकारी विभाग द्वारा विदेशी मदिरा बियर के नस्टिकरण की कार्रवाई की गई है। जिसमें लगभग 37,166 पेटी वह बियर थी जो एक्सपायर हो चुकी है जिसके नष्टिकरण की कार्रवाई आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर की गई।
Chhatarpur News: वहीं इस पूरे मामले में आबकारी अधिकारी बी.आर. बैद्य ने बताया कि नष्ट की गई बियर की कीमत लगभग 6 करोड़ 60 लाख रुपए है। जो कि वर्ष 2011-12 के स्टॉक की होने की वजह से इसे नष्ट किया जा रहा है। वहीं एक्सपायरी डेट खत्म होने के बावजूद भी इतने पूराने स्टॉक को बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने तुंरत कार्रवाई करते हुए करोड़ों के बीयर पर बुलडोजर चलाई गई।
मप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
2 hours ago