छतरपुर: Chhatarpur News मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर आमने आ रही है। यहां गौशाला में 12 गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चारा पानी नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है। जिसके बाद गायों के शव को खुले कैंपस में फैंक दी गई।
Chhatarpur News जानकारी के अनुसार, घटना राजनगर तहसील की एक गांव का है। जहां एक गौशाला के अंदर सैकड़ों गायों को रखा गया था। लेकिन यहां गायों के लिए खाने की व्यवस्था नहीं की गई था। भूख-प्यास 12 गायों की मौत हो गई। जिसके बाद सभी गायों के शवों को खुले कैंपस में फेंके दी गई।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से गायों की रक्षा के लिए तरह तरह के मुहिम चला रही है। गायों की हर गोशाला में अच्छे से देखभाल की जाए उसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त पैसा भी गौ सेवकों को दिया जा रहा है। लेकिन इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत होना बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।