Chhatarpur News: गौशाला में 12 गायों की मौत, भूखे प्यासे सभी मवेशियों ने तोड़ा दम, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
Chhatarpur News: गौशाला में 12 गायों की मौत, भूखे प्यासे सभी मवेशियों ने तोड़ा दम, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
Edited By
:
Dageshwar Dewangan
Modified Date:
September 20, 2024 / 01:15 PM IST
,
Published Date:
September 20, 2024 1:15 pm IST
Doctor shot dead in Delhi
I am thrilled to share that today marks 16 years since our channel started. It has been an incredible journey, and I want to take this moment to reflect on the experience and express my gratitude.
These 16 years have been filled with countless opportunities for personal and professional growth. From our early days to where we are now, it’s been fortunate to work alongside some of the most talented, hardworking, and supportive people in the industry. Together, we’ve overcome challenges, celebrated successes, and continuously strived for excellence.
I am immensely proud of all we have accomplished as a team and the role we have had the honor to play in the company’s growth. Each year has presented new opportunities, and it’s been a privilege to contribute to the vision of IBC 24
Thank you to all my colleagues, mentors, and friends for your support, guidance, and partnership. It’s because of you that these 16 years have been so rewarding, and I am excited about the future and the continued success we will achieve together.
छतरपुर: Chhatarpur News मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर आमने आ रही है। यहां गौशाला में 12 गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चारा पानी नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है। जिसके बाद गायों के शव को खुले कैंपस में फैंक दी गई।
Read More: IPS officers Transfer Latest News : बड़े पैमानें पर हुआ IPS अफसरों का फेरबदल.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें सूची
Chhatarpur News जानकारी के अनुसार, घटना राजनगर तहसील की एक गांव का है। जहां एक गौशाला के अंदर सैकड़ों गायों को रखा गया था। लेकिन यहां गायों के लिए खाने की व्यवस्था नहीं की गई था। भूख-प्यास 12 गायों की मौत हो गई। जिसके बाद सभी गायों के शवों को खुले कैंपस में फेंके दी गई।
Read More: CG Pathyapustak Nigam GM Suspended: सरकारी किताबों को रद्दी में बेचने के मामले की जांच कर रहा अधिकारी ही निकला असली खिलाड़ी, दोषी पाए जाने के बाद हुए निलंबित
आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से गायों की रक्षा के लिए तरह तरह के मुहिम चला रही है। गायों की हर गोशाला में अच्छे से देखभाल की जाए उसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त पैसा भी गौ सेवकों को दिया जा रहा है। लेकिन इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत होना बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।