छतरपुर : Shehzad Ali Arrested : मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने पर पथराव के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शहजाद अली न्यायालय में पेश होने के लिए मुंह छुपाकर ई-रिक्शा में बैठकर पहुंचा था। कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक थाने के पास से शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है। छतरपुर एसपी ने बताया कि, शहजाद अली उत्तर प्रदेश कई शहरों में छुपने के बाद छतरपुर पहुंचा था। गिरफ्तार किए जाने के बाद शहजाद अली से बाहरी फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Shehzad Ali Arrested : बता दें कि, पैगंबर मोहम्मद साहब पर महाराष्ट्र में की गई एक टिप्पणी के विरोध में शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था और इस दौरान हिंसा हो गई थी। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हिंसा के बाद से शहजाद लगातार फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीमों को उसकी गिरफ्तारी में लगाया गया था। बताया जा रहा है कि लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही थी। एसपी अगम जैन ने बताया कि वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। उन्होंने कहा कि कोर्ट से उसकी रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस उससे अभी कई सवालों के जवाब हासिल करना चाहती है।