Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुरः Chhatarpur City Kotwali Case मध्यप्रदेश के छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनका लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था। अब आखिरकार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों शहजाद अली के आलीशान घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी।
Chhatarpur City Kotwali Case बता दें कि 21 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोग सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देने पहुंचे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिसवालों पर पथराव करते हुए हमला कर दिया था। पत्थरबाजी में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 46 आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज और 150 अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। FIR में कांग्रेस नेता शहजाद अली को मुख्य आरोपी बनाया गया है।इस घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान की गई और मुख्य आरोपी शहजाद का करीब 10 करोड़ का बंगला ढहा दिया गया था। अब पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 10000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
मुख्य आरोपी शहजाद के करीब 10 करोड़ के बंगले पर हुई कार्रवाई को लेकर जमकर सियासत गरमाई हुई है। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेता मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जून खड़गे, असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने इसे लेकर विरोध जताया है। हालांकि सरकार अपनी कार्रवाई को सही बताते हुए आरोपों पर पलटवार कर रही है।
छतरपुर में पथराव का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद गिरफ्तार .. #SCSTReservation | #BharatBand | #Reservation | #BreakingNews | #LatestNews #Chhatarpur #MadhyaPradesh https://t.co/3PguOXlKn0
— IBC24 News (@IBC24News) August 27, 2024