श्योपुर (मध्यप्रदेश), 24 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कुनो राष्ट्रीय उद्यान से एक मादा चीता और उसके चार बच्चे भटककर सोमवार को निकटवर्ती गांवों में पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ग्रामीणों ने इनका वीडियो रिकॉर्ड किया, जबकि जानवरों पर नजर रखने वाली वन टीम ने उन्हें जंगल की ओर भगाने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में चीता ज्वाला और उसके चार शावक वीरपुर तहसील क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ दूरी पर कई ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खड़े दिखायी दे रहे हैं।
एक वीडियो में एक चीता एक बछड़े का शिकार करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने उसे भगा दिया।
तेलीपुरा गांव के खेतों में भी चीतों को देखा गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जानवरों को गांव से निकल जाने देने की सलाह दी।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) और चीता परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि चीते भटककर पास के गांवों में पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि जानवरों को निकल जाने देने चाहिए।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार