(brainstorming on urban body elections) : भोपाल – नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार 6 जुलाई को हुए मतदान की प्रक्रिया भले ही शाम 05 बजे समाप्त हो गई हो लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और समर्थक तथा निर्दलीय और बागी प्रत्याशी भी देर रात तक अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर मतगणना के बाद की स्थिति पर चर्चा करती रहे मतदान केंद्रों में बैठे अपने लोगों से मतगणना स्थल और और बूथ के संबंध में फीडबैक लेती रहे। किस बूथ कितने वोट पड़े और उनमें से कितने वोट उन्हें मिल सकते है इसको लेकर भी मंथन चलता रहा ।
ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो का धांसू ऑफर, फ्री में मिल रहा है 20GB हाई-स्पीड डेटा! हाथ से जानें न दें ये शानदार मौका
brainstorming on urban body elections : नगर निगम चुनाव के लिये डाले गए वोटो का प्रतिशत 60 इसके आधार पर ही जीत हार को लेकर अपने-अपने तरीकों से आकलन में भी प्रत्याशी और उनके समर्थक रहे । एक तरफ जहां प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत हार के गुणा- भाग में माथापच्ची करते नजर आए तो वही आप मतदाता भी अपने अपने तरीके से प्रत्याशियों की जीत हार की भविष्यवाणी करनी में पीछे नहीं रहे। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हर गली चौराहों से लेकर चाय -पान की दुकानों तक में यही चलता रहा हालांकि चुनाव के नतीजे किस ओर जायेंगे यह तो 17 जुलाई को मतगणना के बाद ही साफ हो पायेगा ।
ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर, यहां 35 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन
brainstorming on urban body elections : मतदान के बाद महापौर पद से लेकर पार्षद पद के उम्मीदवार अपनी.अपनी जीत के दावे करने में लगे हैं यदि कल संपन्न हुई मतदान की बात की जाए तो छुटपुट विवादों के अलावा आम तौर पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी हालांकि कुछ बूथों पर कुछ अव्यवस्था भी सामने आई जिन्हें समय रहती दुरस्त भी कर लिया गया ।
ये भी पढ़ें: राज्य के निलंबित IAS अधिकारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनरेगा धनराशि में हेरफेर करने का लगा आरोप !!
brainstorming on urban body elections : कुछ मतदान केंद्रों में मतदाताओं को वोट डालने नहीं मिला तो कुछ केंद्रों में लोग अपनी पर्चियां लेकर भटकते और उन्हें वोट डालने नहीं मिला कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से ही नदारद थे, कुछ मतदाताओं के मतदान केंद्र बदले जाने से भी उन्हें भटकना पड़ा तो कुछ की शिकायत की उनके नाम वोटर लिस्ट से ही गायब है और उन्हें भटकना ही नसीब हुआ तथा वे मतदान से वंचित रह गए। कुल मिलाकर कल संपन्न हुई मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi
Ujjain Crime News: ननद का सम्मान ना करना बहू को…
11 hours ago