Change in timings in Indore

School Timing Change: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

Change in timings of all schools in MP बढ़ती गर्मी के कारण कलेक्टर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल दिया है।

Edited By :   Modified Date:  April 23, 2023 / 04:41 PM IST, Published Date : April 23, 2023/4:41 pm IST

Change in timings in Indore: इंदौर। जिले में बढ़ती गर्मी के कारण कलेक्टर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल दिया है। अब सभी स्कूल सुबह सात से दोपहर 12.30 बजे तक ही संचालित होगी। कलेक्टर ने जिले में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं परीक्षा व मूल्यांकन का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। आदेश सभी निजी, अनुदान प्राप्त, सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। 30 अप्रैल से स्कूल के समय में बदलाव होगा।

Read more: हीट वेव के खतरे के बीच स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल 

Change in timings in Indore : आपको बता दें कि वहीं आंगनबाड़ियों का समय भी सुबह साढ़े 8.30 से 11.30 तक कर दिया गया है। आदेश आज से लागू होगा। परीक्षाएं अपनी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होगी। गौरतलब है कि इस समय प्रदेश सहित इंदौर में भी लगातार पारा बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के पहले ही सप्ताह में शहर का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers