सीधी। All School Timings Change : मध्यप्रदेश में इस समय सर्द हवाओं ने अपना डेरा डालकर रखा है। कई जिलों में ठिठुरने वाली ठंड का असर देखा जा रहा है। जिले में ठंड बढ़ने और तापमान में अचानक गिरावट को देखते हुए छात्र-छात्राओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आरईएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक का संचालन प्रातः 9 बजे से पहले नहीं किया जाएगा। यह निर्णय ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां ठंड का आलम बना हुआ है जो अगले एक सप्ताह तक गजब ढ़ाएगा। अगले 3 से 7 दिन भारी रहेंगे। 15 दिसंबर तक इंदौर, भोपाल में अधिकतम पारा 23/24 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 6/7 डिग्री रहेगा। दिसंबर की रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का असर जारी है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है। बर्फीली हवाओं ने भोपाल संभाग के मौसम का रुख बदल दिया है। रायसेन में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और राजगढ़ में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी की है। इसके तहत रायसेन, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत 15 से अधिक शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
सीधी जिले में ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर ने नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों का संचालन प्रातः 9 बजे के बाद करने का आदेश दिया है।
यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त और विभिन्न बोर्डों से संबद्ध स्कूलों के लिए लागू है, जिसमें सीबीएसई, आरईएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल आदि शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का आलम बना हुआ है और अगले एक सप्ताह तक ठंड में वृद्धि की संभावना है। भोपाल, इंदौर, रायसेन और राजगढ़ जैसे क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
यह आदेश ठंड के मौसम को देखते हुए 15 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा और समय के हिसाब से समीक्षा की जाएगी।
मध्यप्रदेश के 15 से अधिक शहरों, जैसे रायसेन, टीकमगढ़ और निवाड़ी, में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।