विश्वविद्यालयों की ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर HC में चुनौती, कोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से जवाब |

विश्वविद्यालयों की ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर HC में चुनौती, कोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से जवाब

मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों की ऑफलाइन परीक्षाओं को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि कोरोना संक्रमण के बीच ऑफलाइन परीक्षाएं क्यों करवाई जा रहीं हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: January 24, 2022 6:27 am IST

offline examinations of universities : जबलपुर। मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों की ऑफलाइन परीक्षाओं को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि कोरोना संक्रमण के बीच ऑफलाइन परीक्षाएं क्यों करवाई जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा: केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल, कुछ कैरियर ढलान पर

वहीं हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने के लिए एक दिन की मोहलत दी है। इस मामले में कल फिर से अगली सुनवाई होगी। बता दें कि लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने जनहित याचिका दायर की है। जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: इक्रा को सागरमाला एवं जलमार्ग परियोजनाओं के लिए बजटीय समर्थन बढ़ने की उम्मीद

 
Flowers