पन्ना। Controversial statement of Congress leader : कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के लिए आमजन से रायशुमारी करने पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक एक बयान विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। सर्किट हाउस में मीडिया चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है।
Read More : 40 महिलाओं की मौत, 200 से ज्यादा घायल, हिजाब विवाद की आग में सुलग रहा ये देश
दरअसल खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले दिनों शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अजयगढ़ क्षेत्र के करीब 100 से अधिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की शिकायत शिक्षा मंत्री से की थी। इस मामले में मीडिया के लोगों ने उनसे सवाल किया जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है, मुझे पता है।