HC On Dheerendra Shastri Video: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब और एक्स के खिलाफ अदालत की अवमानना के नोटिस जारी किया हैं। मामला कोर्ट के आदेश के बावजूद सोशल मीडिया से आपत्तिजनक कंटेंट्स ना हटाने का है।
HC On Dheerendra Shastri Video: दरअसल, जबलपुर हाईकोर्ट ने बागरेश्वर धाम के पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ वायरल हो रहे आपत्तिजनक बयानों वाले कंटेंट्स सोशल मीडिया से हटाने के आदेश दिए थे जिनका पालन नहीं किया गया। मामले में पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री के एक शिष्य रंजीत पटेल ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी।
HC On Dheerendra Shastri Video: इसमें कहा गया था कि कोर्ट के आदेश के बावजूद आपत्तिजनक कंटेंट्स ना हटाए जाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और सोशल मीडिया कंपनियों के द्वारा न्यायालय की अवमानना भी की जा रही है। मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यूट्यूब, फेसबुक, एक्स के जिम्मेदार अधिकारियों को अवमानना के नोटिस जारी कर 2 हफ्तों में जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime News: ब्रेकअप से परेशान प्रेमी ने रची साजिश , ‘L01-501’ से हुआ मौत का खुलासा
ये भी पढ़ें- Indore News: कोचिंग में बैठे-बैठे अचानक गिरा छात्र, साइलेंट अटैक ने ली एक और जान! घटना का वीडियो आया सामने