Amrawara By-election 2024 : अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, आखिरी सभा में सीएम यादव ने किए ये वादे

Amrawara By-election 2024 : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया।

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 11:59 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 12:01 AM IST

छिंदवाड़ा : Amrawara By-election 2024 : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम समय तक प्रचार में जुटे रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता यादव के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने भी 10 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले अंतिम दिन प्रचार अभियान में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : Mumbai Weather Update : मायानगरी में और तबाही मचाएगी बारिश, अगले 24 घंटों में मचेगा हाहाकार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट 

सीएम यादव ने सभा को किया संबोधित

Amrawara By-election 2024 : करीब सात महीने पहले पदभार संभालने के बाद पहली चुनावी परीक्षा का सामना कर रहे यादव ने भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया और आदिवासी-आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के तेजी से विकास का वादा किया। तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 29 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे। बाद में उन्होंने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जिससे उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

यह भी पढ़ें : Marathi Actress Bold Photo : मराठी एक्ट्रेस ने उड़ाई यूजर्स की नींद, शेयर की बेहद सेक्सी तस्वीरें 

कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार पर साधा निशाना

Amrawara By-election 2024 : शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले पटवारी और सिंघार ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती के समर्थन में रैलियां कीं और भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘‘विश्वासघाती’’ करार दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp