MP CAG 2021 Report: भोपाल। हाल ही में CAG ने अपनी अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें एमपी के कई विभागों में बड़े घोटाले उजागर हुए है। पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा और उद्योग विभाग में हुए घोटालों का कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। तो अब बीजेपी CAG की रिपोर्ट को गलत साबित कर रही है। जब CAG को लेकर नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने रिपोर्ट को ही गलत साबित कर दिया। तो उधर विपक्ष इसे मुद्दा बनाएगा।
MP CAG 2021 Report: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कैग की रिपोर्ट को बताया मनगढ़ंत कहानी बताया है। इसके अलावा बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक ने भी CAG की रिपोर्ट को झूठा कह डाला। खटीक ने कहा कि कैग की रिपोर्ट झूठी है। इसके अलावा तत्कालीन PHE मंत्री ब्रजेंद्र यादव से इनके विभाग में हुए घपले-घोटालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी घोटाला नहीं हुआ है CAG की रिपोर्ट सरासर झूठी है। उधर, कैग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछे है। विपक्ष नेक कहा कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर घोटाले चल रहे हैं। सरकार के दबाव में अफसर घोटाले कर रहे हैं।
MP CAG 2021 Report: CAG की 2021 की रिपोर्ट में भारी वित्तीय अनियमितताएं गलत डिसीजन उजागर हुए है। कोयले के कम उत्पादन और रॉयल्टी वसूली में कमी के चलते सरकार को 1400 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सड़कों की गुणवत्ता और ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं करने से सरकार पर देनदारी बढ़ी। PWD विभाग में इंजीनियरों ने सड़क गुणवत्ता की गलत रिपोर्ट पेश की गई।
MP CAG 2021 Report: इसके अलावा जंगलों के सुधार के लिए कैंपा फंड में भी बड़े स्तर पर घोटाला उजागर हुआ है। वन विभाग ने अनियमित रूप से अपात्र गतिविधियों में 50 करोड़ से अधिक खर्च किया गया। इसके अलावा PHE विभाग में फर्जी security deposit से ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने खरीदी में भी किए घोटाले। ये सभी खुलासे CAG की रिपोर्ट में हुए है।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: 16 फरवरी को नहीं होगा नावों का संचालन, नर्मदा जयंती को लेकर लिया बड़ा फैसला