Cable car service: इंदौर में जल्द शुरू होगी केबल कार सेवा, राजबाड़ा होगा सेंटर स्टेशन, 7 रूट तय

Cable car service: इंदौर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए केबल कार सेवा की शुरुआत करने की तैयारी तेज हो गई है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 02:39 PM IST

इंदौर: Cable car service मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए केबल कार सेवा की शुरुआत करने की तैयारी तेज हो गई है। अब इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे की प्रारंभिक रिपोर्ट पेश हो गई है। रूट नेटवर्क के लिए सर्वे भी शुरू हो गया है। रूट नेटवर्क के लिए विस्तृत सर्वे का काम शुरू होने वाला है।

Read More: Today Horoscope: वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे चंद्रमा, मेष वालों को मिलेगा तगड़ा फायदा, इन्हें हो सकती है हानि, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

Cable car service शहर में 60 किलोमीटर लंबे 7 रूट्स पर 41 स्टेशन और 10 टर्मिनल प्रस्तावित किए गए हैं। इस परियोजना के तहत प्रमुख क्षेत्रों को कनेक्ट करते हुए एक सुव्यवस्थित और सुविधाजनक परिवहन प्रणाली बनाई जाएगी। दावा है कि जवाहर मार्ग, राजबाड़ा क्षेत्र में 3 साल में केबल कार शुरू हो जाएगी

Read More: Chhattisgarh BJP latest news: कांग्रेस को बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष समेत 6 लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता 

केबल कार सेवा प्रमुख रूट्स और स्टेशन

इंदौर के लिए प्रस्तावित केबल कार नेटवर्क में 7 प्रमुख रूट्स होंगे। इनमें से कुछ रूट्स एक-दूसरे को क्रॉस करेंगे जबकि रूट 4 और रूट 6 पूरी तरह से स्वतंत्र रहेंगे। यहां 41 स्टेशन होंगे, जो शहर के प्रमुख इलाकों को कनेक्ट करेंगे।

Read More: Ratan Tata Health Update: रतन टाटा ने ICU में भर्ती का किया खंडन, तबियत खराब होने की खबर को बताया अफवाह 

सबसे छोटी यलो लाइन 5 किमी, सबसे बड़ा रूट निरंजनपुर से बायपास तक

लाइन 1 व 7 : पूर्व व पश्चिम को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से जोड़ेगी। जवाहर मार्ग, सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र इसमें शामिल।

लाइन 2 व 3 : प्रस्तावित मेट्रो रूट के लिए फीडर की तरह रहेंगे। यह सुपर कॉरिडोर व एमजी रोड को जोड़ेंगे।

लाइन 4 : हाई डिमांड कॉरिडोर की सघनता को कम करेगी। विजय नगर, एलआईजी जैसे इलाके इसमें रहेंगे।

लाइन 5 व 6 : दक्षिण में आवासीय विकास के साथ तेजी से व्यावसायिक और औद्योगिक विकास हो रहा है। इस एरिया की मोबिलिटी को बेहतर बनाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो