Indore Trial Run Train Accident: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई दो बच्चियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट मृत बच्चों के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को एक- एक लाख़ रु की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सीएम से चर्चा कर 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि के लिए बात करेंगे।
Indore Trial Run Train Accident: इतना ही नहीं मंत्री सिलावट ने परिवार की अन्य 3 बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा मंत्री सिलावट ने कलेक्टर को अलग से हादसे की जांच करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
Indore Trial Run Train Accident: इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो लड़कियों की मौत हो गई है। मृतक लड़कियों का नाम बबली और राधिका है। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्ची कोचिंग क्लास से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। ट्रैक पार करने के दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें इस ट्रैक पर यह पहली बार ट्रायल रन किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Indore Viral Video: इंदौर घूमने आए पर्यटकों ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, कार के ऊपर कर रहे थे ऐसा काम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
39 mins agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
3 hours ago