Indore Trial Run Train Accident

Indore Trial Run Train Accident: इंदौर ट्रेन हादसा, मंत्री सिलावट ने की आर्थिक सहायता का ऐलान, परिवार की अन्य बच्चियों का भी उठाएंगे खर्चा

Indore Trial Run Train Accident कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट की घोषणा, मृत बच्चों के परिवार से मंत्री ने की मुलाकात, एक-एक लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

Edited By :   Modified Date:  December 29, 2023 / 02:18 PM IST, Published Date : December 29, 2023/2:18 pm IST

Indore Trial Run Train Accident: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई दो बच्चियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट मृत बच्चों के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को एक- एक लाख़ रु की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सीएम से चर्चा कर 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि के लिए बात करेंगे।

Indore Trial Run Train Accident: इतना ही नहीं मंत्री सिलावट ने परिवार की अन्य 3 बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा मंत्री सिलावट ने कलेक्टर को अलग से हादसे की जांच करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

Indore Trial Run Train Accident: इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो लड़कियों की मौत हो गई है। मृतक लड़कियों का नाम बबली और राधिका है। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्ची कोचिंग क्लास से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। ट्रैक पार करने के दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें इस ट्रैक पर यह पहली बार ट्रायल रन किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नए साल पर बड़ा तोहफा, इस राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होने जा रहा इतना इजाफा, प्रस्ताव तैयार

ये भी पढ़ें- Indore Viral Video: इंदौर घूमने आए पर्यटकों ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, कार के ऊपर कर रहे थे ऐसा काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें