By-election battle: BJP giving tickets to outsiders says govind singh

उपचुनाव की जंग: बीजेपी बाहरी लोगों को दे रही टिकट, कांग्रेस को मिलेगा इसका फायदा : पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

गोविंद सिंह ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी बाहर के लोगों को टिकट दे रही है। जिसके चलते बीजेपी में आक्रोश दिख रहा है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: October 26, 2021 11:50 am IST

पृथ्वीपुर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की जंग के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी बाहर के लोगों को टिकट दे रही है। जिसके चलते बीजेपी में आक्रोश दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:  दिवाली समय में भी आदिवासियों को नहीं मिल रही रोजी-रोटी, ठेकेदार दे रहा तारीख पर तारीख

वहीं इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। गोविंद सिंह ने आगे कहा कि झांसी और ललितपुर से बीजेपी ने उसी को टिकट दे दिया है तो पहले भी हार चुका है। वह अब कैसे चुनाव जीत पाएंगे। गोविंद सिंह ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक को लेकर कहा कि इस बार का उपचुनाव महंगाई, बेरोजगारी,किसानों के मुद्दे पर है। ये चुनाव आम जनता का है। BJP को शिकस्त देने के लिए सभी लोग संकल्पित है।

यह भी पढ़ें: खाद को लेकर अन्नदाता हुए हलाकान, किसानों और कृषि विस्तार अधिकारी के बीच हुई हाथापाई

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers