व्यापारी ने मैरिज गार्डन में छुपा रखी थी 400 बोरी खाद, तहसीलदार ने किया जब्त, गार्डन भी सील

Businessman hid 400 bags of manure : बैराड़ क्षेत्र में पिछले लंबे समय से खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

शिवपुरी : Businessman hid 400 bags of manure : बैराड़ क्षेत्र में पिछले लंबे समय से खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इसी के चलते किसानों को दो से तीन बार आंदोलन की राह पर चलकर चक्काजाम तक करना पड़ा है। इसके बाबजूद भी किसानो को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं खाद विक्रेता खाद की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बैराड़ में प्रशासन ने एक खाद व्यवसायी ने कालाबाजारी के लिए किसी अन्य व्यक्ति के मैरिज गार्डन में स्टाक करके रखा गई गई खाद जब्त की है। खाद व्यवसायी खाद से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। प्रशासन इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : पंचायत वेब सीरीज के कलाकारों के साथ चर्चा कर रहे सीएम भूपेश, इन मुद्दों पर करेंगे बात… 

खाद व्यवसायी ने छुपा रखी थी 400 बोरी खाद

Businessman hid 400 bags of manure :  मिली जानकारी के अनुसार, बैराड़ स्थित खाद व्यवसायी अंकित ट्रेडर्स द्वारा पिछले दिनों खाद मंगवाया गया था, लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध न करवा कर उसने कुछ खाद अपने गोदाम में और कुछ खाद अन्य स्थानों पर स्टाक कर दिया। इसी क्रम में उसके द्वारा खाद के 400 कट्टे पुलिस थाने के पीछे शिक्षक रामनिवास रावत के मैरिज गार्डन गगन वाटिका में अवैध रूप से स्टाक करके रखे थे। इसकी जानकारी नगर के कुछ लोगों को लग गई जिस पर उन्होंने रविवार को एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया को दे दी।

यह भी पढ़ें : BCCI Selection Committee : चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे है दिग्गज लेग स्पिनर, मोगिया के नाम की भी चर्चा 

तहसीलदार ने सील किया मैरिज गार्डन

Businessman hid 400 bags of manure :  उन्होंने पोहरी तहसीलदार प्रेमलता पाल को दल बल के मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जब वह मैरिज गार्डन में पहुंची तो मैरिज गार्डन प्रबंधन ने उन्हें बताया कि यह खाद अंकित ट्रेडर्स के संचालक राहुल बंसल का है। जब मौके पर फर्म के संचालक को बुलाया गया तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि खाद उनकी है, लेकिन वह खाद से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए कार्रवाई के लिए पहुंची तहसीलदार प्रेमलता पाल ने मैरिज गार्डन को सील करवा दिया है, जिसमें खाद के कट्टे रखे हुए थे। संबंधित फर्म को खाद से संबंधित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया और आगे की जांच शुरू कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें