भोपाल। Rameshwar Sharma on Chinese Crackers : दिवाली के पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिवाली आ गई है खूब पटाखे फोड़ो लेकिन विदेशी या चाइना का पटाखा न फोड़ो। इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि पटाखा फोड़ने के बाद जहां गंदगी गिरे उसे तुरंत उठाएं। त्योहार के पावन अवसर को प्रदूषण के नाम पर नहीं रोका जा सकता। दीवाली पर सब कुछ स्वदेशी अपनाएं। दीपक,वर्तन सब स्वदेशी खरीदें।
बता दें कि दिवाली के समय कई सारे सामनों की जरूरत पड़ती है। कपड़ों से लेकर मिट्टी के बर्तन तक दिवाली के मौके पर खरीदे जाते हैं। तो वहीं घर की साज सज्जा के लिए लाइटें और अन्य सामन लिया जाता है। ऐसे में कई लोग और राजनेता स्वदेशी सामनों को खरीदने की अपील करते हैं। जिससे छोटे दूकानदारों की दिवाली भी फीकी न हो।