Reported By: Dilip Bunty Nagori
,Burhanpur News: बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर के अंडे बाजार में अजब-गजब कारनामा देखने को मिला। यहां नगर निगम द्वारा अंडा बाजार में 2 महीने पहले ही रोड बनाई गई थी, जिसे निगम ने ही उखाड़ दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क का घटिया निर्माण किया गया था, जिसकी शिकायत इस क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नगर निगम में की थी। इस वजह से ही इस सड़क को उखाड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का ये भी कहना था की सड़क बनने के दौरान जवाबदारों ने ध्यान नहीं दिया था, जिसका भुगतान हम लोगों को उठाना पड़ रहा है। अब ये सड़क कब बनेगी उसको लेकर भी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें कि बुरहानपुर शहर अंडा बाजार क्षेत्र अक्सर सुर्खियों में रहता है। कुछ दिन पहले नलों से पीले रंग का गंदा पानी आ रहा था। लोगों को बाजार से पानी की बोतल खरीदकर पीना पड़ रहा था। लोगों ने नगर निगम में शिकायत भी की थी। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद यहां के लोग अब सड़कों पर उतर आए थे।