बुरहानपुर। जिले के ग्राम घुलकोट में डकैती का प्रयास और वन अतिक्रमण में शामिल अतिक्रमणकारियों को पकड़ने गए पुलिस टीम पर करीब 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था। हमले के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की गई, जिसमें 4 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढा का कहना था, कि फरार अतिक्रमणकारियों को पुलिस टीम पकड़ने गई थी। इसी दौरान इन्होंने हमला कर दिया। अब इस क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से दिलीप बंटी नागोरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: