ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, एंट्री नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर के साथ की ऐसी ज्यादती

ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, एंट्री नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर के साथ की ऐसी ज्यादती such excess with truck driver for not giving entry

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Bullying of traffic police: श्योपुर। मध्यप्रदेश के जिले श्योपुर में एक यातायात पुलिस ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इन दिनों जिले के यातायात थाने में एंट्री के नाम पर वाहनों से जबरन पैसे वसूल किये जा रहे है, जिसकी कोई लिखा पढ़ी नहीं होती। साथ ही पूरा पैसा सीधे यातायात दरोगा के जेब में जाता है।

Read more: ‘कपड़ों से होती है बेचैनी!, हर समय बिना कपड़ों के रहती है ये महिला, बॉयफ्रेंड भी न्यूड होकर देता है साथ 

दरअसल घटना यह है कि इस यातायात पुलिस के वसूली अभियान के चलते रात एक ट्रक जिसमें खाद भरा था। यातायात पुलिस ने एंट्री मांगी लेकिन ड्राइवर ने एंट्री देने से मना कर दिया और गाड़ी को खाद उतारने वाली जगह पर ले जाने लगा तभी यातायात के प्रभारी कमन सिंह ने ट्रक पर डंडा मारा और उसका कांच फोड़ दिया फिर ड्राइवर को नीचे उतार कर मारते हुए थाने के अंदर ले गए और ड्राइवर की थाने के अंदर पिटाई करने लगे।

Bullying of traffic police: तभी वहां लोग इकट्ठे हो गए और आनन.फानन में यातायात टीआई ने ड्राइवर को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया। उसकी चोट और फटी शर्ट जब मीडिया के सामने आई तो टीआई ने बहाने शुरू कर दी और कहने लगे कि मेरे इस ड्राइवर ने 1 घंटे मारा है जिसकी वजह से मेरे हाथ में चोट आई है। बल्कि मैंने कुछ किया ही नहीं। जबकि टीआई ने उस ड्राइवर को इस कदर मारा है कि उसके सीने और कंधे पर काफी गंभीर चोटें आई हैं और साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

Read more: मुक्तिधाम में जल रही थी लाश, अचानक भड़क गए लोग और धधकती चिता को बुझा दी, माजरा जानकर चौंक जाएंगे आप 

Bullying of traffic police: ड्राइवर का कहना है कि जब मैं गाड़ी लेकर जा रहा था तो मुझे जबरन रोक लिया गया और मेरे पास पूरे कागज थे उसके बावजूद भी मुझे उतार कर मारा गया है। इधर थाना यातायात पर ड्राइवर ने अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है ।

आए दिन थाना यातायात की शिकायतें लेकर जनता में आक्रोश बना रहता है यातायात थाना चालन के नाम पर पैसे तो ले लेता है लेकिन रसीद नहीं काटते है यातायात टीआई भी कम नहीं वह भी रात को 9 बजे के बाद नशे में ही रहते हैं।

और भी है बड़ी खबरें…