Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना। Morena News in Hindi : मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना इलाके में ब्लॉक की पंचायतो में निर्माण कार्यों की समीक्षा करके लौट रहे अस्सिटेंट इंजीनियर के साथ महिला सरपंच के पति और बेटों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। सरपंच के परिजनों पर असिस्टेंट इंजीनियर से जबरन पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की मूल्यांकन रिपोर्ट व भुगतान कराने का करने का आरोप है।
Morena News in Hindi : आपको बता दें, कि असिस्टेंट इंजीनियर दिलीप अग्रवाल को चुनौता पंचायत से निर्माण कार्यों की समीक्षा करके जनपद कार्यालय सबलगढ़ लोट रहा थे। तभी टोंगा महिला सरपंच के पति और दो बेटों के द्वारा गौड़ कालोनी सबलगढ़ के सामने जनपद पंचायत कार्यालय जाते समय घेर कर मारपीट करदी असिस्टेंट इंजीनियर के साथ हुई घटना के बाद जनपद के सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की पुलिस ने इस मामले में सरपंच पति व दो बेटों के खिलाफ मारपीट,शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा में मामला दर्ज किया है।
इसके बाद टोंगा पंचायत में हुए निर्माण कार्य का मूल्यांकन पर हस्ताक्षर व भुगतान करने का दबाव बनाया। जब सहायक यंत्री दिलीप अग्रवाल ने मना किया तो उन पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके साथ ही उनके हाथ में जो कागज थे। उनको भी फाड़ने का प्रयास किया। इसके बाद कहकर गए कि अब तुझे समझ आ जाएगा।
चोटिल होने के बाद दिलीप अग्रवाल ने जनपद पंचायत में घटना की सूचना दी। जिसके बाद सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर थाने पहुंचे,पुलिस ने दिलीप अग्रवाल की शिकायत पर सरपंच पति महावीर शर्मा, बेटे अश्वनी व चेतन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपी मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गये हैं।
मप्र : परिवार की पसंद के लड़के से शादी से…
4 hours ago